जम्मू कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक साजिश को बढ़ावा देते हुए एक बार फिर घाटी में हिन्दुओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम के तहत आतंकियों ने तहसीलदार के दफ्तर में अल्पसंख्यक समुदाय के कर्मचारी को गोलियों से भून दिया। कश्मीर पुलिस के अनुसार, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जम्मू कश्मीर के बडगाव की बताई जा रही है। आतंकियों ने एक बार फिर हिन्दुओं को डराने के लिए आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को आतंकियों ने बडगाव स्थित तहसीलदार कार्यालय में एक कर्मचारी पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गोली लगने वाला शख्स अल्पसंख्यक समुदाय का बताया जा रहा है।
कश्मीर पुलिस ने बताया कि कर्मचारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।